फोटोग्राफर ने उर्फी का नया वीडियो शेयर किया
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अक्सर अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने इस बार तो कमाल ही कर दिया। इस बार उर्फी ने ऐसी ड्रेस पहनी, जिसकों देखने के बाद लोगों के मुंह से एक ही बात निकली, 'हाय ये क्या पहना है इसने' ? जी हां, इस बार उर्फी ने पिंक कलर की बिकिनी के साथ ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट पहनी हैं। देखने के पर ऐसा लग रहा है कि ये बेलबॉटम पैंट प्लास्टिक से बनी हैं। उर्फी का ये ऑउटफिट देख एक बार फिर ट्रोल्स को उन्हें भला-बुरा कहने का मौका मिल गया है।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उर्फी जावेद का नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उर्फी किसी होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं। उन्होंने पिंक कलर की बिकिनी पहनी हुई है। अपनी लाइट पिंक बिकिनी पर उर्फी ने ट्रांसपेरेंट बेलबॉटम पैंट्स पहनी हैं। इन पैंट्स को देखकर लगता है कि ये प्लास्टिक से बनी हैं। इस आउटफिट के साथ अपने हेयरस्टाइल को उर्फी ने वेट रखा है।
ऊंची हील्स पहनी है जिसकी वजह से उन्हें चलने में परेशानी भी हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे है। कोई कह रहा है कि उर्फी कुछ दिनों में पूरी न्यूड होकर घूमने वाली हैं, तो किसी ने उन्हें बेशर्म बोला है। एक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि धरती खतरे में है। वहीं कमेंट सेक्शन में एक यूजर ऐसा भी है जिसे उर्फी की ड्रेस पसंद आई और उसने कहा कि उसे ऐसा ड्रेस चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.