रविवार, 10 अप्रैल 2022

आंध्रप्रदेश: नए मंत्रिमंडल की अटकलों पर विराम

आंध्रप्रदेश: नए मंत्रिमंडल की अटकलों पर विराम 

इकबाल अंसारी     

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश सरकार ने नए मंत्रिमंडल की अटकलों पर विराम लगाते हुए रविवार को यहां 25 सदस्यों के नाम राज्यपाल को भेजे। जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। आंध्र प्रदेश में शनिवार को सभी 24 मंत्रियों अपने इस्तीफे राज्यपाल को भेजे थे, जिसके बाद राज्यपाल ने उन सभी मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

नए मंत्री सोमवार को अमरावती में सचिवालय परिसर में शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने नए मंत्रिमंडल में 10 पुराने मंत्रियों सहित 15 नए चेहरों को शामिल किया है। मुख्यमंत्री ने एससी, एसटी और बीसी समुदायों के विधायकों को अधिक महत्व दिया है। हालांकि नए मंत्रिमंडल में ब्राह्मण, वैश्य, कम्मा और क्षत्रिय समुदायों को स्थान नहीं मिली। फिल्म अभिनेत्री से राजनेता बने आरके रोजा को भी नए मंत्रिमंडल में जगह मिली है।

नए मंत्रिमंडल में गुडीवाड़ा अमरनाथ, ददिशेट्टी राजा, बोत्सा सत्यनारायण, आर धर्मना प्रसाद राव, सिदिरी अप्पलाराजू, जोगी रमेश, अंबाती रामबाबू, कोट्टू सत्यनारायण, तनती वनिता, करुमुरी नागेश्वर राव, मेरुगा नागार्जुन, बुडी मुथ्याला नायडू, विदुदाला रजनी, काकानी गोवर्धन रेड्डी, पेडिरेड्डी रामचंद्र रेड्डी, बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डी, पिनिपे विश्वरूप, गुम्मनूरु जयराम, आरके रोजा, उषाश्री चरण, थिप्पे स्वामी, चेलुबोइना वेणुगोपाल और नारायण स्वामी को जगह मिली है। ये सब सोमवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...