प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के नेतृत्व में मीटिंग का आयोजन
संदीप मिश्र
भोपुरा। रविवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष अमित कसाना के निवास भोपुरा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में यूनियन के पदाधिकारियों ने शिरकत की। मीटिंग को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष पं सचिन शर्मा ने कहा कि लंबे समय से धरने के बाद किसान आंदोलन को लेकर सरकार ने वादा किया था, कि किसानों की सभी समस्याओं पर गौर की जाएगी। लेकिन, आंदोलन के खत्म होने के पश्चात अभी तक सरकार ने किसानों की मुख्य समस्याओं पर भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की है। इसी चीज को देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी ऋषि पाल अंबावता के आदेश अनुसार पर आने वाली 19 तारीख (अप्रैल) को प्रदेश के समस्त जिलों में जिला मुख्यालय पर सभी किसान इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे।
उन्होंने सभा में आए हुए सभी किसानों को 19 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष अमित कसाना सभा को संबोधित करते हुए कहा आज की तारीख में पूरे देश का किसान जागृत हो चुका है और वह अपनी संगठित शक्ति को पहचान चुका है और वह तब तक अपना आंदोलन जारी रखेगा। जब तक उसकी सभी मांगे सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती उन्होंने आए हुए।सभी किसानों को का आह्वान करते हुए कहा कि हमें अपनी पूरी शक्ति से प्रदर्शन को सफल बनाना है। सभा में आए हुए अनेक पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और किसानों को संगठित होकर अपने संवैधानिक अधिकारों को प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। आए हुए सभी किसान भाइयों ने प्रदर्शन को लेकर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि हम प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सभी प्रयास करेंगे।
मीटिंग में किसानों के साथ सहमति बनाते हुए जिला अधिकारी के सम्मुख निम्न मांगों को रखा जाएगा। नंबर 1 सरकार के द्वारा एमएसपी की गारंटी दी जाए नंबर दो बढ़े हुए बिजली के बिल वापस लिए जाएं नंबर 3 किसानो के करजा माफ किए जाएं नंबर 4 किसानों के बच्चों को शिक्षा मुफ्त दी जाए। नंबर 5 गन्ने का बकाया भुगतान तत्काल किया जाए।नंबर 6 खाद पर सब्सिडी उन्हें बहाल की जाए। इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा, नीटू जिला उपाध्यक्ष, धर्मेंद्र गौतम, जिला महासचिव सुभाष प्रजापति, जितेंद्र कसाना, महावीर कसाना, गजराज कसाना, महेश जाटव, अजय कुमार, करण कुमार, रवि कुमार, योगेंद्र चौधरी, यशपाल चौधरी, मदन चौधरी, जगबीर पहलवान मजदूर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.