बुधवार, 20 अप्रैल 2022

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव   

मोमीन मलिक       
नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में प्रसिद्धि हासिल कर चुकी आईपीएल क्रिकेट लीग पर कोरोना का खतरा मंडराता हुआ दिखाई देने लगा है। पंजाब किंग्स इलेवन के खिलाफ मुकाबला शुरू होने पर तकरीबन साढे तीन घंटे पहले दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। बुधवार सवेरे, सभी खिलाड़ियों का कोरोना टैस्ट किया गया था। उधर, बताया जा रहा है कि दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम का मैच अपने प्रतिद्वंदी पंजाब किंग्स इलेवन के साथ तय समय पर शुरू होगा। 
बुधवार को की गई दिल्ली कैपिटल्स क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की कोरोना जांच में एक और खिलाड़ी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आना बताई जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, दिल्ली क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टिम शेफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बुधवार को कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल का सामना आईपीएल के 32वें मुकाबले में पंजाब किंग्स इलेवन के साथ होना है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद सोमवार को ही अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...