शनिवार, 23 अप्रैल 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,527 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 2,527 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,527 नए मामलें दर्ज हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 33 लोगों की मौत हुई है। देश में अभी एक्टिव केस की संख्या 15,079 हो गयी है। इन 3 तरह के मरीजों के लिए WHO ने जारी की खास गाइडलाइंस विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना संक्रमितों के एक ग्रुप के लिए रेमेडिसविर दवा के लिए सशर्त सिफारिश की है। 
अस्पताल में भर्ती होने वाले ज्यादा जोखिम वाले रोगियों के लिए निर्माट्रेलवीर और रटनवीर के संयोजन की सिफारिश की। WHO के इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स ने बीएमजे में कहा कि फाइजर की एंटीवायरल दवा (निर्माट्रेलवीर और रटनवीर गोलियों का एक संयोजन) को गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए अनुशंसित किया जाता है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने का सबसे अधिक खतरा होता है, जैसे- बिना वैक्सीनेशन वाले, बुजुर्ग, इम्यूनोसप्रेस्ड (कमजोर इम्यूनिटी वाले) रोगी। निर्माट्रेलवीर/रटनवीर इन रोगियों के लिए एक बेहतर विकल्प है क्योंकि यह अस्पताल में भर्ती होने से रोक सकता है। इससे एंटीवायरल दवा मोलनुपिरवीर की तुलना में कम नुकसान होता है और रेमेडिसविर और एंटीबॉडी इलाज जैसे विकल्पों की तुलना में प्रशासित करना आसान है। 
हालांकि, उन्होंने कम जोखिम वाले रोगियों में इसके उपयोग की सलाह नहीं दी क्योंकि इसके लाभ कम हैं। उन्होंने कहा कि गंभीर कोविड -19 के रोगियों के लिए कोई सिफारिश नहीं करते हैं, क्योंकि वर्तमान में इस समूह के लिए निर्माट्रेलवीर/रटनवीर पर कोई टेस्टिंग डेटा नहीं। उन्होंने यह सिफारिश 3,100 रोगियों से जुड़े टेस्टिंग के आंकड़ों पर आधार पर की है। कुमार, आया ये बयान उसी दिशानिर्देश में, WHO अस्पताल में भर्ती होने के ज्यादा जोखिम वाले गैर-गंभीर कोविड -19 वाले रोगियों के लिए एंटीवायरल ड्रग रेमेडिसविर का उपयोग करने के लिए एक सशर्त सिफारिश की। यह 2,700 रोगियों को शामिल करने वाले पांच नियंत्रित टेस्टिंग के नए डेटा पर आधारित है और रोग की गंभीरता की परवाह किए बिना कोविड -19 वाले सभी रोगियों में रेमेडिसविर के साथ इलाज के खिलाफ पिछली सिफारिश की जगह लेता है। एक्सपर्ट्स पैनल ने नोट किया कि रोग के दौरान जितनी जल्दी हो सके एंटीवायरल दवाओं को दिया जाना चाहिए और कुछ लागत और संसाधन प्रभावों को स्वीकार किया जो निम्न और मध्यम आय वाले देशों तक पहुंच को चुनौतीपूर्ण बना सकते हैं। यह भी ध्यान में रखते हुए कि इन दवाओं तक पहुंच है। SARS-CoV-2 डायग्नोस्टिक परीक्षणों तक पहुंच से जुड़ा हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जो बीमारी के शुरुआती चरण में है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...