मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

स्थानीय भाषाओं में अनिवार्य रुप से अंकित, निर्देश

स्थानीय भाषाओं में अनिवार्य रुप से अंकित, निर्देश  

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने मंगलवार को सरकार को केन्द्र सरकार के सभी साइन बोर्ड को अंग्रेजी और हिन्दी के अलावा, स्थानीय भाषाओं में भी अनिवार्य रुप से अंकित करने का निर्देश दिया। नायडू ने शून्यकाल के दौरान संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन को कहा कि सरकार सभापति के दिशानिर्देश का पालन सुनिश्चित कराए।
उन्होंने कहा कि यह स्वतंत्र देश है,इस संबंध में एक राष्ट्रीय नीति होनी चाहिए । इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के सुखेन्दु शेखर राय ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि केन्द्र सरकार के साइन बोर्ड सभी स्थानों पर हिन्दी और अंग्रेजी में ही अंकित होते हैं जिससे कुछ लोगों को समस्याएं होती हैं। उन्होंने कहा कि मेट्रो रेल में भी यह व्यवस्था लागू की जानी चाहिए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...