गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला

40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला   

कविता गर्ग             
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस सूची में नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का नाम भी है। पांडेय की जगह अब जयंत नायकनवरे नासिक के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरम है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम दिया तो वहीं महाराष्ट्र सरकार के गृह विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए किसी भी धार्मिक स्थल पर बिना अनुमति लाउडस्पीकर लगाने पर रोक लगा दी। वहीं, सत्ताधारी पार्टी शिवसेना के नेता संजय राउत की तरफ से लाउडस्पीकर को लेकर एक केंद्रीय मसौदा लागू करने की बात कही गई है। लेकिन आपको बीते दिनों का नासिक के कमश्नर की तरफ से जारी किया गया फरमान याद होगा। जब कहा गया कि अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट तक लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या भजन न बजाने का आदेश दिया था। अब खबर है कि महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अधिकारियों के तबादले वाली लिस्ट में ये आदेश देने वाले कमिश्नर दीपक पांडेय का भी नाम शामिल है।
महाराष्ट्र सरकार की तरफ से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 40 सीनियर पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इस सूची में नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय का नाम भी है। पांडेय की जगह अब जयंत नायकनवरे नासिक के नए पुलिस कमिश्नर होंगे। वहीं नासिक पुलिस कमिश्नर दीपक पांडेय को स्पेशल आईजी बनाकर भेजा गया है। बता दें कि नासिक के कमिश्नर दीपक पांडे ने कहा है कि सभी धार्मिक स्थलों को 3 मई तक लाउडस्पीकर के उपयोग की अनुमति लेने का निर्देश दिया गया था। 3 मई के बाद यदि कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात करते हुए पांडे ने कहा था कि हनुमान चालीसा या भजन बजाने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी। अज़ान से पहले और बाद में 15 मिनट के भीतर इसकी अनुमति नहीं होगी। मस्जिद के 100 मीटर के दायरे में इसकी इजाज़त नहीं होगी। इस आदेश का उद्देश्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से लाउडस्पीकर को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरम है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की तरफ से 3 मई तक मस्जिदों पर लगे। लाउडस्पीकर को हटाने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं करके की सूरत में लाउडस्पीकर से मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाने की चेतावनी भी राज ठाकरे की तरफ से दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...