रविवार, 10 अप्रैल 2022

मस्जिद के चंदे को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद

मस्जिद के चंदे को लेकर 2 पक्षों के बीच विवाद   

संदीप मिश्र      
सहारनपुर। गांव में बन रही मस्जिद के चंदे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से जब 8 लाख रूपये के गबन का आरोप लगाया गया तो दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच चले लाठी-डंडों की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने बवाल काट रहे लोगों को डंडे फटकार कर दूर तक दौड़ाया। पुलिस ने इस घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
दरअसल सहारनपुर की देहात कोतवाली क्षेत्र के पीकी गांव में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है, जिसके लिए नागरिक जमकर चंदा दे रहे हैं। इसी चंदे के पैसे को लेकर शनिवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। एक पक्ष ने जब दूसरे पक्ष के ऊपर 8 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया तो दूसरा पक्ष इसका विरोध करते हुए लाठी डंडे लेकर सामने आ गया। आरोप लगाने वाले पक्ष के लोगों की तरफ से भी लाठी-डंडे बाहर निकल आए। देखते ही देखते गाली गलौज के साथ एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला होने लगा। इसी बीच दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर पथराव कर दिया गया जिससे गांव में भगदड़ मच गई। मामले की जानकारी पाते ही देहात कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची, लेकिन दोनों पक्ष के लोग कोतवाली पुलिस के सामने ही एक दूसरे का मुकाबला करते हुए पथराव करते रहे। बाद में पुलिस ने जिला मुख्यालय पर जानकारी देकर अतिरिक्त फोर्स को बुलवाया, जिसके चलते कुतुबशेर, जनकपुरी, सिटी कोतवाली और मंडी कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची और डंडे फटकार कर बवालियो को दूर तक खदेड़ा।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया है कि फिलहाल गांव में मामला शांत है, अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। एसपी सिटी का कहना है कि यदि दोनों पक्षों की ओर से तहरीर नहीं दी जाती है तो पुलिस की तरफ से इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा है कि कानून-व्यवस्था किसी को भी हाथ में नहीं लेने दी जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया

विवाद: तीसरे अंपायर ने यशस्वी को आउट दिया  अखिलेश पांडेय  मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे टे...