'सफल डिजिटल रूपांतरण' की बुनियाद हैं सुरक्षा
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने कहा है कि साइबर सुरक्षा किसी भी सफल डिजिटल रूपांतरण की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि देश की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाले साइबर जगत में किसी भी खतरे से निपटने के लिए साइबर सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है। श्री डोभाल ने नई दिल्ली में राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्यास का उद्घाटन किया। उन्होंने कई डिजिटल सेवाएं शुरू करने के लिए सरकार के प्रयासों और देश की डिजिटल क्रांति का उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय साइबर जगत की सुरक्षा के उपायों पर बल दिया।
राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा घटना मोचन अभ्यास दस दिन तक हाइब्रिड रूप में आयोजित किया जायेगा। इस अभ्यास का उद्देश्य सरकारी संगठनों और एजेंसियों के वरिष्ठ प्रबंधकों और तकनीकी कर्मियों को साइबर खतरों से निपटने के बारे में प्रशिक्षित करना है। इस दौरान प्रशिक्षण सत्रों और रणनीतिक अभ्यासों के माध्यम से 140 से अधिक अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा।
प्रतिभागियों को घुसपैठ का पता लगाने की तकनीकों, मालवेयर की सूचना के आदान-प्रदान, किसी माध्यम से प्रवेश करने की जांच, नेटवर्क प्रोटोकॉल और डिजिटल फॉरेंसिक जैसे विभिन्न प्रमुख साइबर सुरक्षा क्षेत्रों का प्रशिक्षण मिलेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक लेफ्टिनेंट जनरल राजेश पंत ने देश के साइबर जगत के महत्व तथा नागरिकों, कारोबारियों और सरकार की सुरक्षा बनाये रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.