शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

डीजे पर डांस, बारातियों को बनाया बंधक

सत्येंद्र पंवार
मेरठ। डीजे पर डांस करने को लेकर बरातियों और मोहल्ले के ही कुछ युवकों का विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने बरातियों को बंधक बना लिया और लोहे की राड से पिटाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधनमुक्त कराया। पीडि़तों ने तहरीर दे दी थी।भावनपुर थाना क्षेत्र के छिलौरा गांव निवासी युवक की शादी ब्रह्मपुरी की एकता कालोनी निवासी युवती से तय हुई थी। बुधवार को बरात आई थी। चढ़त के बाद देर रात बराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इस दौरान उनका मोहल्ले के ही कुछ युवकों से विवाद हो गया। आरोप है कि युवकों ने अपने दोस्तों को बुला लिया और बरातियों को बंधक बना लिया। इस दौरान उनको लोहे की राड से भी पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बरातियों को बंधनमुक्त कराया। आरोपित युवक फरार हो गए।
मारपीट में ब्रह्मजीत, रोहन, संजय, राजेश, आशु व दो-तीन अन्य युवक घायल हो गए थे। पुलिस ने ही उनका उपयार कराया था, जिसके बाद उन्होंने मोहल्ले के ही अज्ञात युवकों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी ने बताया कि डांस करने को लेकर विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर युवकों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।लोगों का आरोप, बरातियों ने की अभद्रता घटना के बाद जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बराती ही डांस के दौरान अभद्रता कर रहे थे। लोगों ने विरोध किया तो गाली-गलौज शुरू कर दी थी। इसके चलते ही दोनों पक्षों में मारपीट हो गई थी।मारपीट की घटना के बाद शादी भी प्रभावित हो गई थी। पुलिस ने बरातियों को निकाला और घरातियों को भी भेज दिया था। इसके बाद लड़के पक्ष के करीबी और लड़की पक्ष के करीबी लोगों की मौजूदगी में ही सुबह पांच बजे फेरे हुए। इसके बाद दूल्हा-दुल्हन रवाना हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...