राष्ट्रवादी पीएम ने आम चुनावों में जीत का दावा किया
सुनील श्रीवास्तव
बुडापेस्ट। हंगरी के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान ने आम चुनावों में जीत का दावा किया है। ओरबान ने यह दावा चुनाव परिणामों में उनकी फ़ाइड्ज़ पार्टी को बड़ी बढ़त मिलने के बाद किया। बीबीसी ने सोमवार को को अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। हंगरी में 94 प्रतिशत मतों की गिनती के साथ दक्षिणपंथी फाइड्ज पार्टी ने 53 प्रतिशत मत प्राप्त किए है। वहीं, श्री पीटर मार्की-जे के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन सिर्फ 35 प्रतिशत वोट मिले हैं।
ओरबान ने राजधानी बुडापेस्ट में समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, "यह एक बहुत बड़ी जीत है।" इस दौरान उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की को एक "प्रतिद्वंद्वी" बताया और जोर देकर कहा कि यूक्रेनी लोगों की मदद करेंगे, लेकिन यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया। उन्होंने यूक्रेन की ओर से हथियारों की मांग के बावजूद उसे (यूक्रेन) को हथियारों की आपूर्ति करने से इनकार दिया और हंगरी को युद्ध से दूर रखा।
उल्लेखनीय है कि यूक्रेन के साथ सीमा साझा करने वाला हंगरी में अब तक यूक्रेन से अब तक पांच लाख से अधिक शरणार्थी आए हैं। वर्ष 2010 के बाद से फ़ाइड्ज़ पार्टी की यह लगातार चौथी जीत है।
ओरबान पिछले 12 साल से सत्ता में हैं। इनके शासनकाल में संविधान को फिर से लिखा गया है। शीर्ष अदालतों में नियुक्तियां पूरी कर दी गयी हैं। चुनावी प्रणाली को अपने लाभ के लिए बदल दिया है, लेकिन यूरोपीय संघ के साथ संबंध नाजुक है क्योंकि यूरोपीय संघ मानता है कि फाइड्ज पार्टी ने हंगरी के लोकतांत्रिक संस्था को कमजोर करने का काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.