संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या
संदीप मिश्र
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कलयुगी बेटे ने संपत्ति के लालच में पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार है। पुलिस उसे पकड़े की कोशिश में जुटी है। गांव जखैरा तहसील अतरौली जिला में रहने वाले चंद्रशेखर ऊर्फ पिंटू की उम्र करीब 33 साल है। शराब के नशे में उसका पिता से विवाद हुआ। कहा-सुनी से बात बढ़ गई और उसने अपने पिता रामनिवास (70) को धक्का देकर नीचे गिरा दिया।फिर लात-घूंसों से उन्हें मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। इस दौरान परिवार के लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो भाग गया। कर अपना घर चलाते थे। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के तीन बेटों में आरोपी चन्द्रशेखर दूसरे नंबर का था। परिवार के बड़े बेटे भजमन नारायण ने कोतवाली में अपने भाई चन्द्रशेखर के खिलाफ तहरीर दे दी है।आरोपी शराब पीने का आदि था और अक्सर अपनी पत्नी से भी झगड़ा करता था।रामनिवास ने उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर उसकी पत्नी के नाम उसके हिस्से की संपत्ति की वसीयत करना चाहते थे। जिसकी वजह से पिता और बेटे में विवाद हुआ। चन्द्रशेखर ने घूंसे से पिता के चेहरे पर प्रहार किया जिससे उनकी मौत हो गई।वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही पकड़ा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.