एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, जांच प्रारंभ
प्रयागराज। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या का एक सनसनीखेज मामला, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई के खैवजपुर गांव से सामने आ रहा है। इनमें दंपती के साथ उनकी बेटी व बहू और 2 साल की पुत्री शामिल है। सभी को धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है। हत्यारों ने वारदात को अंजाम देने के बाद घर के एक कमरे में आग लगा दी थी।
भोर में लोगों ने घर से धुआं निकलता देखा तो मौके पर पहुंचे। जिसके बाद घटना की जानकारी हुई। मृतकों में राम कुमार यादव (55), उसकी पत्नी कुसुम देवी (52), बेटी मनीषा (25), बहू सविता (27) और पौत्री मीनाक्षी (2) शामिल हैं। जबकि एक अन्य पौत्री साक्षी (5) जिंदा मिली है। हत्या किसने और क्यों की इस बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस अफसर मौके पर हैं जांच पड़ताल जारी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.