शनिवार, 23 अप्रैल 2022

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन

ऋषभ, शार्दुल व असिस्टेंट कोच पर जुर्माना, बैन      

मोमीन मलिक           

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स को इन दिनों झटके पर झटका लग रहा है। एक और जहां टीम में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाएं गए है तो वहीं दूसरी ओर अब कप्तान ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में नो-बॉल को लेकर अंपायर के खिलाफ नाराजगी जताने और मैच में बाधा पहुंचाने का खामिजाया उठाना पड़ा है। पंत पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 100 फीसदी का जुर्माना लगाया गया है। यानी उनकी पूरी मैच फीस काट दी गई है। पंत के अलावा, दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है। आमरे इस विवाद के दौरान मैदान पर चले गए थे। उन्हें एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं, उनपर भी मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

शार्दुल ठाकुर पर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना ठोका गया है। पंत ने आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल 2.7 के लेवल 2 को तोड़ने के आरोप को स्वीकार कर लिया है। मैच में ऋषभ पंत का साथ देने के कारण शार्दुल को आर्टिकल 2.8 के लेवल 2 को तोड़ने का दोषी पाया गया गया है। ठाकुर ने भी अपनी सजा को मंजूर कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी

यूपी सरकार ने 'धान खरीद' नीति को मंजूरी दी  भानु प्रताप उपाध्याय  शामली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को बड...