शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

तुर्की: अजीबो-गरीब तरह के मेमने ने लिया जन्म

तुर्की: अजीबो-गरीब तरह के मेमने ने लिया जन्म  


अखिलेश पांडेय     

अंकारा। इस दुनिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनको देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। ऐसी ही एक घटना तुर्की में देखने को मिली। यहां एक अनोखे व अजीब से दिखने वाले बकरी के बच्चे (मेमने) ने जन्म लिया है। इसे यहां के लोग चमत्कार मान रहे हैं। इसके पैदा होने के बाद यह इलाका लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस मेमने को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।

शरीर पर नहीं हैं बाल...
रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के मर्सिन (Mersin) के रहने वाले किसान हुसैन और आयसेल तोसुन खेती और पशुपालन का काम करते हैं। ये लोग तब दंग रह गए, जब इनके घर अजीब से दिखने वाले मेमने ने जन्म लिया।काले रंग के इस मेमने की स्किन झुर्रीदार और बिना बालों की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...