तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को मारीं टक्कर
नरेश राघानी
उदयपुर। सड़क पर फर्राटा भर रही तेज रफ्तार कार ने बाइक पर सवार होकर जा रहे परिवार के लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार चार लोग उछलकर सड़क से तकरीबन 20 फीट नीचे गिरे, जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं।
सोमवार को राजस्थान के उदयपुर के कुराबड में बाबूलाल अपनी पत्नी डाई देवी, मां प्रेमी बाई और 5 साल के बेटे छोटू के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था। बाइक सवार चारों लोग जब बंबोरा की ओर जा रहे थे तो सड़क पर फर्राटा भर्ती हुई आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक पर बैठे चारों लोग बाइक से उछलकर करीब 20 फीट आसमान की तरफ उछले और जमीन पर जा गिरे। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई। जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है वहां पर सुनसान इलाका होने की वजह से तकरीबन 1 घंटे तक किसी को भी इस हादसे की जानकारी नहीं हुई। तकरीबन 1 घंटे बाद जब लोग उक्त सड़क मार्ग से होकर गुजरे तो उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शव कब्जे में लिये और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं। हादसे में कार की हालत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.