शेट्टी ने राहुल को बड़े रोमांटिक अंदाज में विश किया
कविता गर्ग
मुंबई। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी ने अपने बॉयफ्रेंड केएल राहुल को बर्थडे पर बड़े रोमांटिक अंदाज में विश किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक कोजी सी फोटो शेयर कर प्यारा सा मेसेज भी शेयर किया। इस तरह अथिया ने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें पोस्ट कर राहुल का 30वां बर्थडे और खुशनुमा बना दिया।
पहली तस्वीर में, अथिया केएल राहुल को हग हुए दिखाई दे रही हैं, क्योंकि वो कई बिल्डिंग के बगल में सड़क पर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। जहां अथिया ने टॉप, क्रॉप्ड डेनिम जैकेट और पैंट पहनी हुई है, वहीं केएल राहुल ने टी-शर्ट के साथ शर्ट और पैंट अपने कैजुअल लुक को कंप्लीट करते हुए कैप लगाई हुई है।
वहीं अगली तस्वीर में दोनों को हाथ पकड़े जंगल में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। आखिरी तस्वीर में, ये कपल एक बस के अंदर हग कर रहे हैं। जहां उन्होंने काले रंग की जैकेट पहनी थी, वहीं अथिया ने सफेद स्वेटशर्ट पहनी थी। अथिया ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “आपके साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो इसके साथ ही उन्होंने तीन हार्ट इमोजी के साथ एक स्माइली भी शेयर किया।
पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए केएल राहुल ने कमेंट किया, ‘लव यू’ इसके साथ ही ब्लैक हार्ट इमोजी भी पोस्ट किया।’ आकांक्षा रंजन कपूर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘एक और बबल के इंतजार में।’ ईशा गुप्ता, अनुष्का रंजन, अनुषा दांडेकर और एमी जैक्सन ने रेड हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किए।
अथिया के भाई, एक्टर अहान शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी और केएल राहुल की एक तस्वीर शेयर की। दोनों व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में ट्विन हुए। अहान ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.