रविवार, 3 अप्रैल 2022

सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया: सीएम

सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया: सीएम  

इकबाल अंसारी           
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को अपने सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा किया। अधिसूचना के अनुसार गृह , वित्त , निजी सुरक्षा और आधिकारिक भाषा संबंधी विभाग अपने पास रखे । विश्वजीत राणे को स्वास्थ्य, शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और महिला एवं बच्चे और जंगल साथ ही ,मोविन गौडिंहो को परिवहन उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल विभाग दिया गया जबकि रवि नायक को कृषि, हस्तशिल्प और नागरिक उड्डयन विभाग दिये गये हैं।
नीलेश काबराल को विधायिका मामले, पर्यावरण, कानून और न्यायिक तथा लोक निर्माण विभाग दिये गये। सुभाष शिरोडकर को जल संंसाधन विभाग , सहकारिता एवं जन सहयोग विभाग दिया गया है। रोहन खाउंटे को पर्यटन, आईटी और प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी जबकि गोविंउ गाउडे को खेल, कला एवं संस्कृति तथा ग्रामीण विकास प्राधिकरण दिया गया है। राजस्व,श्रम एवं अपशिष्ट प्रबंधन एटानेसियो मोसिरेट को दिया गया है। अधिसूचना में कहा गया कि जिन विभागों का फैसला नहीं हुआ है उन्हें बाद में मुख्यमंत्री द्वारा देखा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...