न भगवान को मानती, न अल्लाह को, क्यों रखूं रोजा
कविता गर्ग
मुंबई। उर्फी जावेद अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। उर्फी से आए दिन इस्लाम को लेकर सवालात किए जाते हैं। जिसका जवाब वो अपने ही अंदाज में देती हैं। एक बार फिर उर्फी ने रमजान के महीने में रखने वाले रोजों को लेकर ऐसी बात कह दी है कि शायद कई मौलाना धर्मगुरुओं को मिर्ची लग सकती है।
उर्फी जावेद को आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों में स्पॉट किया जाता है। हाल ही में वो एक पैंट के ऊपर दूसरी पैंट चिपका कर घूम रही थीं। इस दौरान पैपराजी ने उनसे रोजा रखने को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो न भगवान को मानती हैं और न ही अल्लाह को, तो वो रोजा क्यों रखें ? इसके आगे उर्फी कहते हैं कि जब ये सब चीजें अंदर से ही नहीं होगी तो क्या फायदा ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.