सोमवार, 18 अप्रैल 2022

जश्न की महफिल में मोक़ामी शायरों का जमावड़ा

जश्न की महफिल में मोक़ामी शायरों का जमावड़ा   

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। अन्जुमन खुद्दामे मोजिज़नुमा की ओर से दरियाबाद स्थित इमामबाड़ा जद्दन मीर साहब मे हज़रत इमाम हसन की यौमे विलादत के मौक़े पर सजी जश्न की महफिल में मोक़ामी व गैर मोक़ामी शायरों का जमावड़ा लगा। नजीब इलाहाबादी की निज़ामत मे हुई महफिल का आग़ाज़ मौलाना अख्तर हसन नजफी के तेलावते कलाम पाक से हुआ। मदरसा जमीयतुल अब्बास के फाउण्डर व मशहूर आलिमेदीन मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रिज़वी की सदारत मे हुए आल इण्डिया जश्ने शब्बर मे शोअरा ने पैग़म्बरे इसलाम हज़रत मोहम्मदे मुस्तफा के नवासे हज़रत अली के बड़े फरज़न्द हसन ए मुजतबा की विलादत पर एक से बढ़कर एक अशआर  सुना कर वाह वाही लूटी।
मौलाना डॉ. रिज़वान हैदर रिज़वी ने इमाम हसन की विलादत पर तक़रीर मे इमाम के मोजज़ात और उनके हुस्ने ऐखलाक़ के बारे मे तफसील से बताया। महफिल आयोजक रज़ा हसनैन ने आए हुए शोअरा ओलमा व तमाम मोमनीन का शुक्रिया अदा किया। वहीं, शायरों ओलमाओं के साथ कोरोना काल व अन्य मौक़ो पर उल्लेखनीय कार्य करने वाले दो दर्जन से अधिक योद्धाओं को शाल प्रशस्तिपत्र व मोमेन्टो दे कर सम्मानित भी किया गया।
मौलाना व इमाम ए जुमा हसन रज़ा ज़ैदी ,मौलाना सैय्यद जव्वादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर,मौलाना अम्मार ज़ैदी ,मौलाना इन्तेज़ार आब्दी,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना सैय्मद जाबिर अब्बास ,सैय्यद अज़ादार हुसैन ,हमूद रिज़वी ,गौहर काज़मी ,शाहीन काज़मी ,सै०ज़फर अब्बास रिज़वी,महताब हुसैन नक़वी ,ताहिर मलिक ,हसन नक़वी,असरार नियाज़ी ,शफक़त अब्बास पाशा,फसाहत हुसैन ,वक़ार हुसैन रिज़वी ,शारिब ,अरशद ज़ैदी ,ग़ुलाम अब्बास ,ज़ुल्करनैन आब्दी ,सै.मो. अस्करी,ज़ामिन हसन,औन ज़ैदी ,ताबिश सरदार ,जौन ज़ैदी समेत अन्य लोग शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...