गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

डीएम की उपस्थिति में 'अभियान' का आयोजन

डीएम की उपस्थिति में 'अभियान' का आयोजन  

संदीप मिश्र               
सीतापुर। जिला कम्पोजिट विद्यालय रामकोट विकास खण्ड खैराबाद (सीतापुर) में आदरणीय जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की उपस्थिति में स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत जिलाधिकारी द्वारा किया गया। जिलाधिकारी महोदय ने माला पहनाकर, लड्डू खिलाकर तथा उपहार देकर नये बच्चों का स्वागत किया। इस अवसर पर बीते सत्र में संकुल के विभिन्न विद्यालयों के सर्वाेच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। 
साथ ही सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले बच्चों को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। कोरोना महामारी के दौरान स्वयंसेवी प्रयासों से शैक्षिक सहयोग देने वाले प्रेरणा साथियों को भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने समस्त शिक्षकों से शत प्रतिशत नामांकन करने की अपील की। जिलाधिकारी महोदय ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस सम्मान को प्राप्त करने वालो में अधिकतर बालिकाएं हैं। जो बालिका शिक्षा में हो रही प्रगति की परिचायक हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने बच्चों के साथ में बैठकर भोजन भी ग्रहण किया। 
खंड शिक्षा अधिकारी खैराबाद श्री अशोक कुमार यादव जी के द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी खैराबाद, टी.एन. सिंह यूनिट हेड डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर, ए.आर.पी.टीम खैराबाद, ग्राम प्रधान, शिक्षक-शिक्षिकाएं, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...