राजनीति: 29 अप्रैल को शामली आएंगी राज्यपाल
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। उत्तर-प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल 29 अप्रैल को शामली आएंगी। यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगी। जिला प्रशासन को राज्यपाल का अधिकृत कार्यक्रम प्राप्त हो गया है। राज्यपाल के कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर डीएम जसजीत कौर ने अफसरों के साथ बैठक की।
29 अप्रैल को सहारनपुर से थानाभवन में अर्पण पब्लिक स्कूल में जिले के उद्यमियों, समाजसेवियों व संस्थाओं के आंगनबाड़ी केंद्रों के गोद लेने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके बाद कृषि विज्ञान केंद्र जलालपुर में कार्यक्रम में शामिल होंगी। दोपहर में लोक निर्माण विभाग बनत के डाक बंगले पर रुकेंगी। इसके बाद जिला अस्पताल में निरीक्षण, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ बैठक करेंगी। फिर बनत वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करेंगी। शाम को बनत से सर्किट हाउस सहारनपुर के लिए रवाना होंगी। 30 अप्रैल को मां शाकंभरी देवी मंदिर के दर्शन के बाद 11 बजे सहारनपुर में आएंगी। वहां सरसावा से लखनऊ के लिए रवाना होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.