मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

4 गिरोह के लीडर व सदस्यों को सूचीबद्ध किया

4 गिरोह के लीडर व सदस्यों को सूचीबद्ध किया

भानु प्रताप उपाध्याय  
शामली। पुलिस ने लूट और डकैती की घटनाओं में शामिल चार गिरोह के लीडर और उनके सदस्यों को सूचीबद्ध किया गया है। एसएसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि सूचीबद्ध किए गए गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोलकर निगरानी की जाएगी और उनके विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि शहर कोतवाली, झिंझाना और कैराना पुलिस ने चार गिरोह सूचीबद्ध किए गए हैं। इनमें एक गिरोह के लीडर का नाम सन्नी निवासी दैदपुरा थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर और उसके सदस्यों के नाम विशाल उर्फ पहाड़ी निवासी बहलोलपुर थाना रामपुर जनपद सहारनपुर, पारूल उर्फ रोहित निवासी दैदपुरा थाना नकुड़ जनपद सहारनपुर हैं।
दूसरे गिरोह के लीडर का नाम सावेज निवासी गांव रामड़ा थाना कैराना और सदस्यों के नाम रहीश निवासी गांव रामड़ा, फैसल निवासी मोहल्ला रेतावाला कैराना, जीशान व भिंडी निवासी मोहल्ला अंसारियान कैराना हैं। तीसरे गिरोह के लीडर का नाम राजेंद्र निवासी मोहल्ला माजरा झिंझाना और सदस्यों के नाम इमरान उर्फ खलीफा निवासी नई बस्ती बुढ़ाना, जितेंद्र निवासी लहरीपुर मजरा भमेड़ी शाहपुर थाना झिंझाना, साबिर निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना, आशू निवासी मोहल्ला इस्लामनगर बुढ़ाना, दिलशाद निवासी नई बस्ती बुढ़ाना, शौकीन निवासी मोहल्ला सफीपुर पट्टी बुढ़ाना व आमिर निवासी मोहल्ला लोहसाना रोड बुढ़ाना हैं।चौथे गिरोह के लीडर का नाम कार्तिक उर्फ डैनी निवासी गांव इनामपुरा थाना मंडावर जनपद बिजनौर है और गिरोह के सदस्यों के नाम पतंगा उर्फ पटगा निवासी गांव इनामपुरा, अटरिया उर्फ विकास निवासी जोगेंद्र नगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर, लोकेंद्र निवासी मोहल्ला सैदपुर थाना जानसठ जनपद मुजफ्फरनगर है। एसएसपी ने बताया कि इन गिरोह के सदस्यों की हिस्ट्रीशीट खोली जाएगी और गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...