डिजिटल करेंसी को समझें, दूसरों की बात में न आए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। सबसे पहले बचना है। दूसरों की बातों में आकर निवेश न करें। जब तक खुद डिजिटल करेंसी को नही समझतें, तब तक अपने स्तर पर रिसर्च कर पता लगातें रहे, दूसरों की बात में न आए।
निवेश सलाहकारों का कहना है कि क्रिप्टो करेंसी में छोटे अमाउंट लगाकर ही शुरआत करना चाहिए। अपने मुनाफे में इसे अभी ज्यादा जगह न दें। कुल निवेश का 6 से 7 प्रतिशत हिस्सा ही निवेश करना उचित रहेगा।
डिजिटल मार्केट में बिटकॉइन, ईथर, डॉजकॉइन जैसी हजारों तरह की करेंसी मौजूद है। जिस करेंसी में आप बेहतर समझ रखते है, या जिसकों आपने ठीक ढंग से समझ लिया है। सिर्फ उसी में निवेश की सोचें। कई करेंसी चीप होती है, लेकिन सस्ती के चक्कर में न पड़े।
क्रिप्टो करेंसी के ट्रेंड होते ही बाजार में कई तरह के प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जो आपकों भ्रमित कर सकते है। जिस प्लेटफॉर्म की साख बाजार में अच्छी है आप भी उस पर भरोसा कर सकते है।
क्रिप्टो में उतना ही निवेश करें जितने की हानि आप सह सकते हों, क्योंकि इसमें उतार-चढ़ाव होते रहते हैं। इसके लिए आप मानसिक रुप से तैयार रहे। ये कोई एक दिन में अमीर बना देने वाली मशीन नहीं है, इसमें भी समय लगता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.