पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के दाम वापस, मांग
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के एक सदस्य ने महंगाई का विषय शून्यकाल में उठाया और सरकार से पेट्रोल-डीजल तथा रसोई गैस के हाल में बढ़े हुए दामों को वापस लेने की मांग की। सदन में महंगाई के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सदस्यों की नारेबाजी के बीच तृणमूल कांग्रेस के असित कुमार मल्ल ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा और रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपये से ऊपर पहुंच गए हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मूल्य वृद्धि को वापस लेने की घोषणा करके जनता को राहत देनी चाहिए। शून्यकाल में भारतीय जनता पार्टी की संघमित्रा मौर्य ने कहा कि यदि सम्राट अशोक की जयंती के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश नहीं घोषित किया जा सकता तो उनके जन्म दिन को ‘सम्राट अशोक जयंती’ के रूप में अधिसूचित किया जाए ताकि लोग अपनी सुविधा के अनुसार एक निश्चित दिन इस संबंध में कार्यक्रम आयोजित कर सकें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.