चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलेगा स्कूटर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण कार से यात्रा करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर रुख कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक वाहनों की स्पीड को लेकर लोगों के मन में कई तरह की दुविधाएं रहती हैं।
इन दुविधाओं को दूर करने के लिए हम आपको तीन सुपरफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताते हैं, जो 78- 115 किमी प्रति घंटे तक की शानदार गति प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं उनकी खासियतें।
एथर 450X एक ऐसा स्कूटर है, जिसकी कीमत 1 किमी की यात्रा के लिए केवल 35 पैसे है। इसकी स्पीड की बात करें तो 90 kmph की बेहतरीन स्पीड मिलेगी। वहीं, आप इसे दिल्ली एक्स-शोरूम 1,32,426 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक बार चार्ज करने पर 85 किलोमीटर तक चलेगा।
TVS iQube की टॉप स्पीड 78 kmph होगी। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,00,777 रखी गई है। यह बिना फुल चार्ज किए आराम से 75 किलोमीटर तक का सफर तय करेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kWh की बैटरी है। वहीं, 1 किमी चलने में 30 पैसे का खर्च आता है।
Ola S1 Pro भारतीय बाजार में सबसे तेज गति वाले स्कूटरों में से एक है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,10,149 रुपये रखी गई है. यह स्कूटर 115 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। इसमें 3.97 kWh की बैटरी दी गई है। महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाला यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 135 तक चलता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.