युवाओं को टेबलेट एवं मोबाइल फोन देगी सरकार
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में जुटी योगी आदित्यनाथ सरकार अपनी दूसरी पारी में जल्द ही युवाओं के हाथों में नौ लाख, 74 हजार टेबलेट एवं मोबाइल फोन थमाने जा रही है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने 100 दिन की अपनी कार्ययोजना में इसे शामिल कर लिया है। राज्य सरकार की ओर से इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में जुटी हुई है। सूबे में लगातार सत्ता की बागडोर थाम चुकी योगी सरकार जल्द ही उत्तर-प्रदेश के युवाओं को टेबलेट एवं मोबाइल फोन देने जा रही है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो साल से युवाओं की पढ़ाई-लिखाई पर बुरा प्रभाव पड़ा। कोराना के कारण स्कूल-कालेज बंद हो गए। युवाओं की शिक्षा में बाधा न आए, इसके लिए सरकार ने आनलाइन एजुकेशन शुरू किया। ऑनलाइन पढ़ाई में एक बड़ी बाधा युवाओं का तकनीकी रूप से सक्षम न होना था।
योगी सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना प्रारम्भ की। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने को शामिल किया है। इसके लिए राज्य सरकार ने तैयारी शुरू कर दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.