48 मिलियन डॉलर की उच्चतम बोली, नीला हीरा
अखिलेश पांडेय
प्रिटोरिया। दुनिया का सबसे बड़ा नीले रंग का हीरा, जिसकी कीमत 57.5 मिलियन डॉलर, लगभग 4.4 अरब रुपये लगी। हांगकांग में फाइन आर्ट्स कंपनी सोथबी ने ये हीरा नीलाम किया। सोथबी के मुताबिक 15.10 कैरेट का स्टेप कट रत्न को ‘द डी बीयर्स कलिनन ब्लू’ नाम दिया गया है।
चार खरीदारों के बीच आठ मिनट तक बोली लगाने का युद्ध चलता रहा। एक अज्ञात खरीदार ने फोन कर इस हीरे के लिए 48 मिलियन डॉलर की उच्चतम बोली लगाई थी। यह दुर्लभ हीरा 2021 में दक्षिण अफ्रीका की कलिनन माइन में पाया गया था।
रंगीन हीरों में इसकी रैंकिंग उच्चतम है।
रंगीन हीरों में इसकी रैंकिंग उच्चतम है।
धरती की तरफ बढ़ रहा अब तक का सबसे बड़ा कॉमेट, 35 हजार किमी प्रति घंटे की रफ्तार
सोथबी के एक बयान के मुताबिक जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिका ने इस गहने को एक ‘फैंसी विविड ब्लू’ के रूप में वर्गीकृत किया है। संगठन में अब तक जितने भी ब्लू डायमंड भेजे गए हैं उनमें से इसकी कलर ग्रेडिंग टॉप पर है, जो अब तक सिर्फ एक ही फीसदी हीरों की ही है।
सोथबी ने हीरे को असाधारण रूप से दुर्लभ बताया और कहा कि अब तक 10 कैरेट से ऊपर के सिर्फ पांच रत्न नीलामी में आए हैं। कभी भी कोई 15 कैरेट से ज्यादा नहीं रहा। इस हीरे की नीलामी अपने आप में महत्वपूर्ण घटना है। द डी बीयर्स कलिनन ब्लू हीरे की नीलामी 57,471,960 डॉलर में हुई।ये हीरा सबसे महंगा हीरा होने का रिकॉर्ड बनाने से थोड़ा सा ही चूक गया।
समुद्र में मिले 5500 नए वायरस, नई बीमारियों की बन सकते हैं वजह- स्टडी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.