स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पॉपुलर स्प्लेंडर सीरीज की बाइक्स के प्राइसेस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। बता दें स्प्लेंडर सीरीज अब 500 से 1,000 रुपये तक महंगी हो गई है। वहीं कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा, बाइक पर कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है। बता दें स्प्लेंडर के अलावा हीरो मोटोकॉर्प की अन्य बाइक भी महंगी हो गई हैं। आइए जानते हैं स्प्लेंडर सीरीज की पूरी प्राइस लिस्ट।
स्प्लेंडर प्लस की कीमत अब 69380 रुपये है पहले यह 68590 रुपये थी। स्प्लेंडर प्लस i3S की कीमत 70700 रुपये है पहले 69790 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस i3S मैट शील्ड गोल्ड की कीमत अब 71700 रुपये है पहले ये 70790 रुपये थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर ड्रम की कीमत 75700 रुपये है। पहले यह 74700 रुपये की थी। 2022 सुपर स्प्लेंडर डिस्क की कीमत 79600 रुपये है पहले इसकी कीमत 78600 रुपये थी। वहीं स्प्लेंडर प्लस 100 मिलियन, सुपर स्प्लेंडर ड्रम और सुपर स्प्लेंडर डिस्क को कंपनी ने बंद कर दिया है। और
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.