खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग जारी
दुष्यंत टीकम
खैरागढ़। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में बंपर वोटिंग जारी है। शाम 4 बजे तक मतदान औसत 70 फीसदी से अधिक हुई है। नक्सल प्रभावित साल्हेवारा में मतदान का प्रतिशत बढ़ने की जानकारी मिली है। हालाँकि मतदान कार्य पूरा होने के बाद ही संवेदनशील बूथों की स्थिति स्पष्ट होगी। गंडई-छुईखदान इलाके में 70 फीसदी तक मतदान हो गया है। खैरागढ़-जालबांध में भी 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। 75 से 80 फीसदी तक मतदान होने के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें कि दोपहर एक बजे तक ही 52.74 फीसदी मतदान हो चुका था। 2 लाख से ज्यादा मतदाता आज प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। खैरागढ़ उपचुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई है।
गर्मी का मौसम होने के कारण सुबह से ही लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचने लगे। हालांकि धूप से बचने के लिए कई मतदान केन्द्रों में टेंट की व्यवस्था निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है। खैरागढ़ में 2 लाख 11 हजार से ज्यादा मतदाता बीजेपी-कांग्रेस सहित दस प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। उपचुनाव के परिणाम 16 अप्रैल को आएंगे। खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र में इस बार कुल 291 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 53 मतदान केंद्र माओवाद प्रभावित क्षेत्र की वजह से संवेदनशील माने गए हैं। 86 मतदान केंद्रों को राजनीतिक कारणों से संवेदनशील बताया गया है। पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए करीब 1 हजार 164 अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.