ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्य अरेस्ट किए
दुष्यंत टीकम
रायपुर। पुलिस ने ठगी करने वाले ठग बाबा गिरोह के 4 अंतर्राज्यीय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया लक्ष्मी गुप्ता ने थाना गोलबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 01.04.2022 को शारदा चौक पास स्थित भागीरथी होटल से जलेबी खरीदकर अपने डियूट स्कुटर वाहन की डिक्की में रख रही थी। उसी समय प्रातः करीबन 08.30 बजे एक लडका प्रार्थिया के पास आकर देवी हास्पिटल का पता पूछा प्रार्थिया द्वारा जानकारी न होने के कारण उसने मना कर दी।
इसी दौरान एक अन्य लडका प्रार्थिया के पास आ गया तथा पहले लडके ने दूसरे लडके से भी देवी हास्पिटल का पता पूछा तब पहला लड़का कुछ मंत्र सा पढ़ने लगा तब दूसरा लडका अपनी परेशानी उसे बतलाने लगा और प्रार्थिया को किनारे चलने बोले जिससे वह आगे किनारे चली गई और वहां से अपने गाडी की तरफ जाने की कोशिश कर रही थी तो दूसरा लड़का प्रार्थिया को दो मिनट रूको आन्टी कहकर रोका और बोला कि यह लडका बहुत अच्छा बता रहा हैं, आप भी इसे अपनी परेशानी बता दो तब तक पहले वाला लडका अपने आप ही मुझसे कहने लगा कि आपके लडके के उपर भारी विपत्ति आने वाली है। तब प्रार्थिया उस लडके से पूछी कि मेरे लडके को क्या विपत्ति आने वाली है, तब उसने कहा कि आप अपने शरीर में पहने हुए गोल्ड उतारकर अपने पर्स में रख लो पर्स आपके पास ही रहेगा, किन्तु जेवर सहित पर्स को वह अपने पास ही रख लिये इसी दौरान प्रार्थिया अपने वाहन को लेने गयी तथा मुड़ कर देखी तो वो दोनो लडके वहां से फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 73/22 धारा 420, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार की संयुक्त टीम द्वारा प्रार्थिया से घटना व आरोपियों के हुलियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ करने के साथ ही घटना के संबंध में आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। तरीका वारदात के आधार पर उक्त ठगी की घटना को किसी बाहरी गिरोह द्वारा अंजाम देना प्रतीत हो रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी करने वाले बाहरी गिरोह को फोकस करते हुए कार्य करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो को चिन्हांकित कर कई सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। कैमरों के फुटेजों के अवलोकन में पाया गया कि अज्ञात आरोपियों की संख्या 08 है जो घटना स्थल के आसपास उपस्थित थे तथा घटना कारित पश्चात् सभी एक स्थान में एकत्र होकर मिले जो अपने पास 04 नग दोपहिया वाहन रखें है तथा प्रत्येक वाहन में 02-02 आरोपी सवार होकर घुम रहे थे। फुटेज में अज्ञात आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त हुए। इसके साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में तकनीकी विश्लेषण भी किया गया, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा फुटेज एवं तकनीकी विश्लेषण दोनों का मिलान करते हुए अंततः आरोपियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने में सफलता मिलीं तथा एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना गोलबाजार पुलिस की 07 सदस्यीय टीम को आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया। टीम के सदस्य राजनांदगांव - महाराष्ट्र की सीमा जहां आरोपियों की उपस्थिति थी, उक्त स्थान में पहुंचकर आरोपियों को पकड़ने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान कुल 08 आरोपी 04 मोटर सायकल में सवार होकर फरार होने की तैयारी कर रहे थे, कि टीम के सदस्य 02 मोटर सायकल में सवार 04 आरोपियों को पकड़े तथा शेष 02 मोटर सायकल में सवार 04 आरोपी फरार होने में सफल हो गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.