ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती, आवेदन आमंत्रित किए
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) ने भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत भारत उद्यम में इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी और तकनीशियन, ग्रुप-सी के 91 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें यह पद बीईएल बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए स्थायी आधार पर भर्ती के लिए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक या उससे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (ईएटी) पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं तकनीशियन, ग्रुप-सी के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास कि मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएसएलसी + आईटीआई या एक साल का अप्रेंटिसशिप या एसएसएलसी+3 वर्षीय राष्ट्रीय ट्रेनी प्रमाणपत्र होना चाहिए। इन दोनों पदों के लिए आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित की गई हैं साथ ही आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट भी दी गई है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार अधिसूचना को देख सकते हैं।
इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी)
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार- 17
मैकेनिकल- 33
इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग-16
तकनीशियन ग्रुप सी
फिटर- 11
इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक -6
विद्युत- 4
मिलर / मशीनिस्ट- 2
इलेक्ट्रो प्लेटर- 2
उम्मीदवार सबसे पहले बीईएल की अधिकारिक वेबसाइट bel-india.in पर जाएं।
अब होम पेज पर करिअर सेक्शन में रिक्रूटमेंट विज्ञापन की टेब पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, इसमें बैंगलोर कॉम्प्लेक्स के लिए गैर कार्यकारी अधिकारियों की भर्ती सेक्शन में अप्लाई की लिंक पर क्लिक करें।
अब आपके सामने इंजीनियरिंग सहायक ट्रेनी (ईएटी) और तकनीशियन-सी दोनों पदों के लिए आवेदन करने का विकल्प होगा। इसमें उम्मीदवार अपने अनुसार पद का चयन कर आवेदन करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.