शनिवार, 9 अप्रैल 2022

उप मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों पर पथराव

उप मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों पर पथराव   

अविनाश श्रीवास्तव 
पटना। बिहार के छपरा जिले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियों पर पथराव करने का मामला सामने आया है। पथराव में दो गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं, डिप्टी सीएम के काफिले की गाड़ियों पर हुए हमले से स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया है।
छपरा जिला प्रशासन ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की क्षतिग्रस्त गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हमले में शामिल एक युवक को स्थानीय पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
बता दें कि केशव प्रसाद मौर्य सम्राट अशोक की जयंती में शामिल होने के लिए पटना आए थे। मिली जानकारी के मुताबिक, हमला नया गांव के बाजितपुर के पास हुआ। उस समय डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के काफिले की गाड़ियां छपरा से होते हुए वापस यूपी आ रही थी। इसी दौरान नया गांव के पास रोडरेज की घटना हो गई, जिसके बाद पथराव किया गया। पुलिस ने इस मामले में विकास नाम के युवक को हिरासत में लिया है।
केशव प्रसाद मौर्य इस समय विधान परिषद के सदस्य हैं। विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले की सिराथू सीट से उन्हें टिकट दिया गया था, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं पल्लवी पटेल के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उनका कद कम नहीं हुआ उन्हें योगी सरकार 2.0 में एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाया गया। केशव प्रसाद मौर्य पिछड़ा वर्ग के बड़े नेता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...