मंगलवार, 12 अप्रैल 2022

आतिशबाजी के गोदाम में लगीं आग, 2 की मौंंत

आतिशबाजी के गोदाम में लगीं आग, 2 की मौंंत     

मनोज सिंह ठाकुर          
शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास में मंगलवार दोपहर को एक आतिशबाजी के गोदाम में अचानक लगी आग के बाद हुए विस्फोट में एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गयी और दस अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बदरवास में पप्पू मंसूरी, बबलू मंसूरी परिवार का मकान है, जिसमें आतिशबाजी रखी थी तथा यह मकान दो मंजिला है।
अचानक आतिशबाजी में आग लगी और वहां रखे बारूद एवं पटाखों में विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला तबस्सुम (25) तथा 11 वर्षीय बालिका उमेरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा 10 व्यक्ति घायल हो गए। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से करीब आठ व्यक्ति गंभीर है, घायलों में चार घायलों को जिला चिकित्सालय गुना ले जाया गया‌। शेष घायलों को जिला चिकित्सालय शिवपुरी एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...