सोमवार, 4 अप्रैल 2022

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। अगर आपका सपना दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी करने का है तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर हो सकता है। दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले गार्गी कॉलेज में नॉन-टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसी निकली हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया एक अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 अप्रैल 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के द्वारा 23 पदों को भरा जाएगा।
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को ग्रेजुएट होने के साथ-साथ तीन साल का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही अंग्रेजी में डिटेक्शन, ट्रांसक्रिप्शन और कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी भी जरूरी है। वहीं लैब असिस्टेंट/अटेंडेंट के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। जूनियर असिस्टेंट के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी जरूरी है। वहीं लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए 10वीं पास होने के साथ लाइब्रेरी साइंस / लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस में सर्टिफिकेट होना चाहिए।
जो उम्मीदवार लैब असिस्टेंट/लैब अटेंडेंट/लाइब्रेरी अटेंडेंट पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए आयु सीमा 30 वर्ष है। वहीं, सीनियर पर्सनल असिस्टेंट पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 35 साल और जूनियर असिस्टेंट पद के लिए 27 साल तय की गई है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट gargicollege.in की मदद ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...