बुधवार, 20 अप्रैल 2022

कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना

कप्तान राहुल पर 'मैच फीस' का 20 प्रतिशत जुर्माना   

मोमीन मलिक         
नई दिल्ली/लखनऊ। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच में हार के बाद लखनऊ के कप्तान लोकेश राहुल को उस वक्त एक और झटका लगा। जब उन्हें कोड कंडक्ट के लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया। उन पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। राहुल ने इस अपराध को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, लखनऊ के आलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस को भी इस अपराध का दोषी पाया गया है। लेकिन फिलहाल उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। उन्हें बस फटकार लगाई गई है। स्टॉयनिस ने लेवल 1 का अपराध स्वीकार कर लिया है। लेवल 1 अपराध के लिए मैच रेफरी के फैसले को ही अंतिम फैसला माना जाता है।
ये लखनऊ की टीम की 7 मैचों में तीसरी हार है। फिलहाल टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। दूसरी तरफ आरसीबी की टीम दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। अब उसके खाते में 7 मैचों में 10 अंक हो गए हैं। फिलहाल वे गुजरात की टीम से रन-रेट में पीछे चल रहे हैं। लखनऊ का अगला मुकाबला 24 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा। यह मैच वानखेड़े के मैदान पर खेला जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...