26 अप्रैल से प्रारंभ होगी '10वीं-12वीं कक्षा टर्म 2'
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। टर्म 1 वेटेज पर सीबीएसई का बड़ा फैसल। टर्म 1 में 30% और टर्म 2 के लिए 70% वेटेज।सीबीएसई 10वीं-12वीं कक्षा टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। अंतिम परीक्षा परिणाम इसके बाद घोषित होगा। संभव है कि टर्म 1 का 30% वेटेज और टर्म 2 के 70% वेटेज देकर फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा। इस बार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई ने 10वीं, 12वीं बोर्ड टर्म 1 रिजल्ट 2021 आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी करने के बदले संबंधित स्कूलों को सीबीएसई शिक्षा मेल आईडी पर भेजा है। परीक्षा परिणाम सामने आने के बाद टर्म 1 के स्कोर को लेकर छात्र और अभिभावक परेशान हैं। टर्म 1 रिजल्ट और टर्म 2 के वेटेज को लेकर रोज नई मांगें सामने आ रही हैं। सीबीएसई टर्म 1 और टर्म 2 रिजल्ट के वेटेज के बारे में यहां विस्तार से जाने।
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा टर्म 1 रिजल्ट घोषित होने के 15 दिनों बाद भी टर्म 1 और टर्म 2 का स्कोर वेटेज स्पष्ट नहीं है। छात्रों ने सीबीएसई टर्म 2 परीक्षा 2022 की तुलना में टर्म 1 रिजल्ट को कम करने की अपेक्षा रखी है। छात्र-अभिभावक और संबंधित स्कूल टर्म 1 और टर्म 2 के लिए 30:70 वेटेज की मांग कर रहे हैं।
सीबीएसई की आधिकारिक सूचना में बोर्ड ने कहा है कि कि अभी छात्रों को स्कोर कार्ड, उत्तीर्ण प्रमाणपत्र नहीं दिया गया है। अंतिम मार्कशीट टर्म 2 रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा। फाइनल रिजल्ट पर स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा गया है। ऐसे में छात्र टर्म 1 और टर्म 2 परीक्षाओं के लिए 50:50 यानी समान वेटेज देने को लेकर सशंकित हैं।
सीबीएसई रिजल्ट 2022 में टर्म 1, टर्म 2 के वेटेज पर पहले बोर्ड ने संकेत दिया है कि दोनों टर्म्स का वेटेज बराबर रखा सकता है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है। अंतिम फैसला अनिश्चित है। बहुत हद तक यह संभव है कि टर्म 1 और टर्म 2 के लिए फाइनल रिजल्ट में 30:70 वेटेज दिया जाए। बोर्ड ने कहा है कि टर्म 1 और टर्म 2 का वेटेज टर्म 2 रिजल्ट की घोषणा के समय ही तय किया जाएगा। माना जा रहा है कि टर्म 2 अंकों को अधिक वेटेज और टर्म 1 को कम वेटेज दिया सकता है। सीबीएसई रिजल्ट 2022 के समय टर्म 1 और टर्म 2 के अंकों को मॉडरेट किया जाएगा। टॉपर्स, मेरिट लिस्ट, पास और फेल वाला अंतिम परिणाम टर्म 2 रिजल्ट के बाद तय किए जाएंगे।
जो छात्र टर्म 1 में शामिल नहीं हुए हैं, उनको टर्म 2 के प्रदर्शन के अनुसार अंक दिया जाएगा। सीबीएसई कक्षा 10, 12 रिजल्ट 2022 की केवल 1 मार्कशीट ही जारी करेगा। बहरहाल, 10वीं, 12वीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल 2022 से शुरू हो रही है। टर्म 2 परीक्षा डेटशीट जारी कर दी गई है। दैनिक जागरण सभी छात्रों को टर्म 2 परीक्षा के लिए ढेरों शुभकामनाएं देता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.