शनिवार, 5 मार्च 2022

स्मार्टफोन-लावा एक्स 2 के लॉन्च होने की घोषणा

स्मार्टफोन-लावा एक्स 2 के लॉन्च होने की घोषणा    

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारतीय मोबाइल फोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने भारत में अपनी नई एक्स के तहत ऑनलाइन एक्सक्लुज़िव स्मार्टफोन-लावा एक्स 2 के लॉन्च होने की घोषणा की है। यह एमज़ॉन स्पेशल मॉडल उपभोक्ताओं के खरीददारी के व्यवहार को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जो तेज़ी से ई-कॉमर्स की ओर रूख कर रहे हैं। लावा एक्स2 पहला भारतीय स्मार्टफोन है जो मात्र रु 6599 की कीमत पर मीडिया टेक ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ आता है। वर्तमान में यह स्मार्टफोन रु 6599 की डिस्काउन्टेड कीमत पर एमज़ॉन पर प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है। लावा एक्स2 बड़े 6.5’’ एचडी+ आईपीएस नॉच डिस्प्ले, 20:9 आस्पेक्ट रेशो के साथ आता है जो यूज़र को शानदार व्यूइंग और बेहतरीन साउण्ड का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।

उपभोक्ता नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेन्ट का लुत्फ़ उठा सकें, इसे लिए यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ आता है। लावा एक्स2 मीडिया टेक हेलियो ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ शानदार परफोर्मेन्स देता है। लावा एक्स2 उन लोगों को भी खूब लुभाएगा जो फोटोग्राफी के शौकीन हैं। क्योंकि इतने कम बजट में भी इसका 8 एमपी ड्यूल रियर कैमरा और 5 एमपी सेल्फी कैमरा बेहतरीन तस्वीरें लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...