एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रारंभ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एनएमडीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। योग्य अभ्यर्थी एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 29 पदों पर आवेदन निकाली गई है। इस पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित में स्नातक और पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा या एमबीए होनी चाहिए। इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में यूजीसी- नेट दिसंबर 2022 और जून 2022 क्यूल स्कोर, जीडी के आधार पर किया जाएगा।
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को इस पद की भर्ती के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों और अन्य के उम्मीदवारों को आवेदन के शुल्क का भुगतान करने में छूट दी जाएगी।
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) के इस भर्ती अभियान में कुल 29 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें 13 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 6 ओबीसी और 4 एससी व 2 एससी के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके बाद करियर ऑप्शन को चुनना होगा। फिर उन्हें कार्यकारी प्रशिक्षु नौकरी रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को जरूर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार जानकारी की जांच करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प चुनें। आवेदन पत्र को उम्मीदवार ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें और उपयोगानुसार दस्तावेज़ को डाउनलोड और प्रिंट करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.