गुरुवार, 31 मार्च 2022

'एनईपीए' ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन

'एनईपीए' ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, आवेदन    

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी (एनईपीए) ने एमटीएस, पंप ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन सहित विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी में कुल 28 वैकेंसी है। इन पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में करना है। आवेदन की आखिरी तारीख 28 अप्रैल 2022 है। अधिक जानकारी के लिए नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी की वेबसाइट http://nepa.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं।
नॉर्थ ईस्टर्न पुलिस अकादमी में वैकेंसी का डिटेल
एमटीएस (कुक)- 2 पद
एमटीएस (मसालची)-1 पद
एमटीएस (वाटर कैरियर)-2 पद
एमटीएस (कैंटीन)- 1 पद
एमटीएस स्वीपर- 1 पद
पंप ऑपरेटर- 1 पद
प्लंबर- 1 पद
इलेक्ट्रिशियन- 1 पद
लाइफ गार्ड- 2 पद
एमटीएस सईस- 1 पद
कांस्टेबल एमटी- 2 पद
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 4 पद
कांस्टेबल बैंड- 2 पद
कांस्टेबल जीडी- 8 पद
एमटीएस- लेवल-1 (18000-56900)
पंप ऑपरेटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, लाइफ गार्ड- लेवल-2 (19900-63200)
कांस्टेबल- लेवल-1 (18000-56900)
एमटीएस – एमटीएस कैटेगरी के पदों के लिए 10वीं पास होना चाहिए।‌ साथ ही संबंधित ट्रेड की जानकारी होनी चाहिए।
पंप ऑपरेटर- 10वीं पास होना चाहिए।‌ साथ ही मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए।
प्लंबर- 10वीं पास होने के साथ प्लंबर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए। साथ ही दो साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए‌।
लाइफ गार्ड- 10वीं पास होने के साथ तैराकी का सर्टिफिकेट। लाइफ गार्ड या तैराक के रूप में कार्य का दो साल का अनुभव।
कांस्टेबल एमटी- 10वी पास होने के साथ लाइट व्हीकल का ड्राइविंग होना चाहिए। साथ ही तीन साल ड्राइविंग का अनुभव और मोटर मैकनिज्म की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
कांस्टेबल मोटर मैकेनिक- 10वीं पास होने के साथ मोटर मैकनिज्म में डिप्लोमा होना चाहिए‌।‌ साथ ही लाइट या मीडियम या हैवी व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। साथ ही वाहन रिपयर का दो साल का अनुभव जरूरी है।
कांस्टेबल बैंड- 10वीं पास होने के साथ बिगुल या साइड ड्रम जैसे म्युजिकल स्ट्रूमेंट बजाने का अनुभव होना चाहिए।
कांस्टेबल जीडी- 10वीं पास होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 101 रनों से हराया  सुनील श्रीवास्तव  किंग्स्टन। तैजुल इस्लाम (पांच विकेट), नाहिद राणा (पांच विकेट) और जाकेर अली ...