14 को स्क्रीन्स पर धूम मचाएगी 'केएफजी चैप्टर 2'
कविता गर्ग
मुंबई। इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'केएफजी चैप्टर 2' 14 अप्रैल, 2022 को स्क्रीन्स पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सुपरस्टार यश उर्फ रॉकी मेगा कैनवास एक्शन-एंटरटेनर के साथ वापस आ गया है। पहली फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ सफलता के साथ, होम्बले फिल्म्स के निर्माताओं ने अब फिल्म का पहला गाना 'तूफान' रिलीज कर दिया है। इस गाने से साफ है कि रॉकी द लोन रेंजर का केएफजी के दूसरे पार्ट में भी खूब बोल-बाला दिखने वाला है। क्योंकि इसमें वह अपने पुराने और नए दुश्मनों को साथ धूल चटाते नजर आएंगे।
'तूफान' का जोश से भरा म्यूजिक वीडियो KGF चैप्टर 2 की रिलीज के महीनेभर पहले से उल्टी गिनती शुरू करता है। फिल्म के निर्माता, होम्बले फिल्म्स का कहना है कि यह गाना KGF फ्रेंचाइजी की दूसरे इंस्टॉलमेंट के लिए टोन सेट करेगा।
जूनून से भरे बीट्स और ट्रैक की शानदार रिदम पूरी तरह से रॉकी की कहानी से मेल खाती है, जो महान योद्धा है, जो एक सच्चे विजेता के रूप में उभरने के लिए सभी मुश्किलों से लड़ता है।
इस गाने में रॉकी भाई की झलक भी देखने को मिल रही है। KGF के लोगों को हिम्मत देने के बाद रॉकी वहां राज करने लगा है। लोग भी उसके साथ हो लिये हैं। गाने की शुरुआत में एक शख्स किसी को बता रहा है कि कैसे रॉकी की तलवार के चलने के बाद लोगों के अंदर का डर खत्म हो गया है। साथ ही शख्स, सवाल करने वाले को रॉकी के रास्ते में ना आने की सलाह देता है।
KGF चैप्टर 1, अपनी प्रभावशाली कहानी, बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स के लिए जानी जाती है, जिसमें यश के शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप क्लास एक्शन सीक्वेंसेज जिसने ग्लोब्ल स्टैंडर्ड्स को छुआ था और वर्ल्ड क्लास सिनेमैटोग्राफी दिखाई गई थी, जो उनके ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व 'रॉकी' का पर्याय बन गया। बहुप्रतीक्षित सीक्वल K.G.F चैप्टर 2 विरासत को आगे ले जाने और संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, रवीना टंडन और प्रकाश राज सहित भारी भरकम कलाकारों की टुकड़ी के साथ खुद के और श्रेष्ठ होने का वादा करता है। प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित, और होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित पीरियड एक्शन फिल्म इस 14 अप्रैल, 2022 को देशभर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। KGF चैप्टर 2 कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में रिलीज होगी। फिल्म का ट्रेलर 27 मार्च 2022 को रिलीज किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.