1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बैंक नोट प्रेस से जूते में छिपाकर करीब एक करोड़ रुपये चुराने वाले डिप्टी कंट्रोलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले में आरोपी के पास से 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए थे। बता दें कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप साबित होने पर आरोपी मनोहर वर्मा को तीन धाराओं में दंडित किया गया है। उस पर आजीवन कारावास के साथ ही लगभग 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने लगाया है।
अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने देवास बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। बाद में उसके कार्यालय और घर पर भी दबिश दी गई, इस दौरान तकरीबन 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी ने घर में गद्दों के अंदर नोट छिपा रखा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। बाद में जांच के दौरान कुछ सुपरवाइजरों को निलंबित भी किया गया था।
बीएनपी पुलिस ने मामले की जांच पूरी करने के बाद न्यायालय में चार्जशीट पेश किया था। वहीं मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। मामले के जांच अधिकारी व वर्तमान कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया आरोपी वर्मा को धारा 489 बी व सी और धारा 409 में सजा सुनाई गई है। दो धाराओं में आजीवन कारावास और एक में 7 साल की सजा दी गई है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड किया गया है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.