यूपी चुनाव: पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो किया
संदीप मिश्र
वाराणसी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब अपने सातवें और आखिरी दौर में पहुंच गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी में रोड शो किया। पीएम मोदी ने पहले मलदहिया चौक पर सरदार पटेल की माला को फूलमाला पहनाई और इसके बाद बनारस की सड़कों पर उनका रोड शो शुरू हुआ। जिसमें लोगों का हुजूम नजर आया। पीएम मोदी का रोड शो मलदहिया चौराहे से शुरू हुआ जो लोहा मंडी चौराहा, लहुराबीर, पिपलानी कटरा, कबीरचौरा, लौहटिया, मैदागिन, बुलानाला, चौक होते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर खत्म होगा। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने के बाद अस्सी मार्ग होते हुए लंका (बीएचयू गेट) पर स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद रात्रि विश्राम के लिए जाएंगे।
रोड शो से पहले पीएम मोदी ने मिर्जापुर में रैली को संबोधित किया था। पीएम ने कहा, छह चरणों में उत्तर प्रदेश ने बीजेपी और एनडीए के सुशासन के लिए भारी मतदान किया है। अब मिर्जापुर, भदोही और इस पूरे क्षेत्र की बारी है। घोर परिवारवादियों को, माफियावादियों को फिर हराना है और जोरदार तरीके से हराना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.