शनिवार, 12 मार्च 2022

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न     

गणेश साहू         
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार की कुशलता को लेकर क्षेत्र के गणमान्य संभ्रांत लोगों की एक बैठक चरवा थाने में शनिवार को संपन्न हुई है। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य लोगों से थानेदार संतोष शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार और होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा‌। नई व्यवस्था नहीं कायम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ होली के त्योहार सभी लोग मनाए और त्यौहार का आनंद लें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि होली के त्यौहार के दौरान अराजकता और खुशी के इस त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करने में सहयोग करें। 
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि होली के पर्व पर किसी ने अराजकता फैलाने या खलल डालने का प्रयास किया तो अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे इलाके के लोग परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक अमन-चैन के साथ होलिका दहन करें और रंगो के इस पर्व की खुशियां मनाएं उन्होंने कहा कि बेवजह के विवाद से बचें और शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने वाले लोगो को थानेदार ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने की नसीहत दी है।
होली पर्व को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में चरवा पावर हाउस जेई बलवंत राम भारतीय, लोकीपुर पॉवर हाउस जेई रामबहादुर भारतीय, नायब तहसीलदार मोवीन अहमद और क्षेत्र के सभी लेखपाल उपस्थित रहे।नगर पंचायत चरवा को थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के विषय में सूचित किया गया‌। किंतु नगर पंचायत चरवा से कोई भी मीटिंग में नहीं आए।
चरवा थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान पति आशीष कुमार पाण्डे समसपुर, पन्नोई ग्राम प्रधान विनोद कुमार, सैय्यद सरावा मो असद, बली पुर टाटा ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र कुमार,पंसौर ग्राम प्रधान गुड्डू, मलाक नागर ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...