रविवार, 27 मार्च 2022

29 से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे पेट्रोल पंप डीलर्स

29 से बेमियादी हड़ताल पर जाएंगे पेट्रोल पंप डीलर्स  

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हिंदुस्तान पेट्रोलियम एचपीसीएल के सभी पेट्रोल पंप डीलर्स 29 मार्च से बेमियादी हड़ताल पर जा रहे हैं। इनका आरोप है कि एचपीसीएल के अधिकारी डीलर्स का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं, जिसके चलते डीलर्स तनावग्रस्त हैं। प्रतिदिन मूल्य वृद्धि होने के कारण कंपनी ने डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति भी बंद की जा रही है। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि एचपीसीएल के अधिकारियों ने डिपो से पंप संचालकों को 25 मार्च से डीजल-पेट्रोल की आपूर्ति ही बंद कर दी है। ऐसे में एक-दो दिन में HP के अधिकांश पेट्रोल पंप ड्राई हो जायेंगे। पंप संचालक आखिर बेचेगा क्या ? 29 मार्च से पूरे प्रदेश में HP पंप डीलरों की हड़ताल की एक वजह यह भी है।
विजय पांडेय ने बताया कि उन्होंने डिपो से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति नहीं किये जाने को लेकर स्थानीय अधिकारियों से लेकर कलकत्ता में पदस्थ CGM हरिप्रसाद तक से बात की, मगर सभी ने जवाब दिया कि ऊपर से ही पेट्रोल-डीजल देने की मनाही है। विजय पांडेय के मुताबिक कंपनी के अधिकारी फ़िलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। जब एक साथ कीमत बढ़ेगी तब सप्लाई की जाएगी, और कंपनी को फायदा होगा। इस फेर में पम्प डीलरों को नुकसान हो रहा है। दरअसल थोड़ी-थोड़ी कीमत बढ़ने पर पंप डीलरों को फायदा हो जाता है, मगर फिलहाल डीलर इस लाभ से वंचित हैं।
पिछले वर्ष ऐन दीवाली के वक्त HP के पम्प डीलरों को भारी नुकसान हो चुका है, पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय पांडे ने बताया कि पिछले वर्ष दीवाली के वक्त तेल की कीमतें लगभग 12 रूपये कम हो गई थी, एकाएक कीमत कम होने से पूरे छत्तीसगढ़ के डीलरों को लगभग 300 करोड़ का नुकसान हो चुका है। इस नुकसान की भरपाई आज तक नहीं हो सकी है।
पंप डीलरों का कहना है कि जब-जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी होती है, तब डिपो से बिना मांगे ही बिलिंग कर माल भेज दिया जाता है और जब वृद्धि होती है तब डीलरों को मांग करने पर भी माल नहीं दिया जाता है। एचपीसीएल अपने डीलर्स को इंजन ऑयल बाजार से दुगने दाम पर बिलिंग कर बिना मांगे भेज रहा है। इनका यह भी आरोप है कि शीर्ष अधिकारी लगातार डीलर्स के साथ दुर्व्यवहार करते हैं।
पंप डीलर्स का आरोप है कि डिपो से अक्सर निर्धारित मात्रा से कम नाप-तौल कर डीजल-पेट्रोल दिया जा रहा है, जिसके चलते डीलर्स की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। इनका दावा है कि 20 हजार लीटर तेल की आपूर्ति में लगभग 100 लीटर कम दिया जाता है। इसका नुकसान डीलर को झेलना पड़ता है।
डीलर के साथ-साथ जो ट्रांसपोर्टर हैं, उनको टोल प्लाजा की राशि का पिछले 8 माह से भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा डिपो में ट्रक-टैंकरों की पार्किंग की व्यवस्था नहीं की गई है। ड्राइवर-कंडक्टर के लिए भी कोई सुविधा डिपो प्रबंधन ने नहीं की है।
लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए एचपीसीएल के छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थित सभी डीलर्स अपने पेट्रोल पंप 29 अप्रैल से अनिश्चितकाल के लिए बंद रखते हुए मंदिर हसौद स्थित डिपो के सामने अनिश्चित हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं। विजय पांडे ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती है, हड़ताल जारी रहेगी। साथ ही कोई भी डीलर एचपीसीएल को बकाया राशि जमा नहीं करेगा और ना ही उनसे कोई प्रोडक्ट खरीदेगा।
इस मुद्दे को लेकर हड़ताल की सूचना देने के लिए संगठन के पदाधिकारी कल ज्ञापन सौंपने के लिए रायपुर कलेक्टर से मिलेंगे। वहीं अगर HPCL के अधिकारियों की ओर से कोई पहल नहीं की गई तो 29 मार्च से उनकी अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू ही जायगी।
ग्लैमर दुनिया, जुर्म की गली हो या खेल गांव, टेकनोलॉजी हो या किसी मुद्दे पर बेबाक राय सब कुछ इसी प्लेटफॉर्म पर। हम बताएंगे इतिहास के कुछ ऐसे किस्से जिनसे आप हिल जाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए

बार-बार विदेश जाने वाले 'पीएम' कुवैत रवाना हुए  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष ...