अपनी हाइट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लिसिना
सुनील श्रीवास्तव
मास्को। रूसी मॉडल एकातेरिना लिसिना अपनी हाइट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। एकातेरिना 6 फीट 9 इंच लंबी हैं। अपनी हाइट की बदौलत उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया है। हालांकि, इस हाइट ने उनकी लव लाइफ को भी प्रभावित किया है। कैसे, आइए जानते हैं खुद रूसी मॉडल एकातेरिना की जुबानी।
बता दें कि 34 साल की एकातेरिना लिसिना को 'दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली महिला' माना जाता है, जिस कारण उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनकी 6 फीट 9 इंच की असामान्य लंबाई लव लाइफ पर असर डालती है।
पार्टनर मिलना मुश्किल हो गया। कई बार लंबी हाइट के कारण उन्हें विषम परिस्थियों से भी गुजरना पड़ता है। बकौल एकातेरिना- "रिश्ते में हाइट मायने नहीं रखती, यह बात समझनी चाहिए।
वो कहती हैं कि लड़के की हाइट कम होने और लड़की की बहुत अधिक होना लोग सही नहीं मानते। हालांकि, वो खुद से 1 फुट छोटे हाइट के लड़के तक से डेटिंग करने को तैयार रहती हैं, लेकिन इससे छोटे लड़के से नहीं एकातेरिना डेटिंग एप्स से लड़कों से मिलना पसंद करती हैं।
रूसी मॉडल एकातेरिना लिसिना फ्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। रिटायरमेंट के बाद वो मॉडलिंग की दुनिया में आ गईं। उनके माता-पिता भी अच्छी खासी हाइट वाले हैं। एकातेरिना के पैरेंट्स 6 फीट 2 इंच के हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एकातेरिना तमाम फ़ोटोज़-विडीयोज शेयर करती रहती हैं, जिन्हें लाखों की संख्या में लोग लाइक करते हैं। इंस्टाग्राम पर रूसी मॉडल के 10 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। देखिए एकातेरिना के कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.