रविवार, 13 मार्च 2022

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक

संपन्न विधानसभा 'चुनाव' को लेकर समीक्षा बैठक     

सुनील श्रीवास्तव       
कौशाम्बी‌। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समर्थ किसान पार्टी के नेता अजय सोनी ने की। इस अवसर पर काफी गहमागहमी और शोर शराबा हुआ। तमाम लोगों ने चुनाव में पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विपक्षी पार्टी के प्रत्याशियों को वोट एवं सपोर्ट देने का मामला उठाया। कई कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पार्टी के कुछ लोग दूसरे दलों के साथ घूम रहे थे और अपने पार्टी के प्रत्याशियों को हराने में लगे थे, इसीलिए इतनी बुरी तरह समर्थ किसान पार्टी की जनपद कौशांबी के सभी विधानसभाओं में पराजय हुई है। इतना ही नहीं बल्कि कई लोगों का यह भी आरोप था कि पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी चुनाव के समय निष्क्रिय होकर घर पर बैठे रहे और सिर्फ कुछ गिने चुने कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के लिए समुचित प्रचार प्रसार किए। जिससे कई कई गांवों में चुनाव चिन्ह ही नहीं पहुंच सका और लोगों का समर्थन नहीं मिल सका। 
भारी गहमागहमी एवं शोर शराबे के बीच तमाम लोगों की यह भी राय थी कि पार्टी की कार्यकारिणी को भंग कर दिया जाए और एक नई कार्यकारिणी का जल्द ही गठन हो। इस पर पार्टी नेता अजय सोनी ने कौशांबी जिले की सभी कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की और कहा कि अब आगे से जो लोग भी सक्रिय होकर पार्टी की सेवा करेंगे, सिर्फ उन्हें ही कार्यकारिणी में शामिल किया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजय सोनी ने कहा कि समर्थ किसान पार्टी का यह पहला विधानसभा चुनाव था और लोगों में कम जागरूकता थी, साथ ही संसाधन का भी अभाव था, लिहाजा हम लोग चुनाव हार गए हैं‌।लेकिन इससे हमें हताश होने की जरूरत नहीं है। आगे से हम लोग कड़ी मेहनत करेंगे और जनता की सेवा कर जनता का दिल जीतने का प्रयास करेंगे। जिससे आने वाले चुनावों में जनता हमारा समर्थन करेगी। आगे कहा कि आज अगर हम हारे हैं तो कल हम जीतेंगे भी। लोकतंत्र में हार, जीत लगी रहती है। फिर से प्रयास किया जाएगा और हम आगे जरूर कामयाब होंगे। इस अवसर पर प्रेम चन्द्र केसरवानी, मनोज सोनी, अखिलेश पटेल, सुशील जयहिंद, विजय शुक्ला, राधेश्याम चौधरी, जय लाल चौधरी, मो मतीन, जीवन सिंह पटेल, अकाशा यादव, राजवंत सिंह, शिव सिंह पटेल, विपिन पटेल, विमल यादव, परिवार लोधी, शरद राय, धर्मेन्द्र दिवाकर, वीरेंद्र चौरसिया, दुखराज सरोज, पदुम सोनी, अखिलेश विश्वकर्मा, नईम अहमद समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...