झांसी: दिनेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन
नीरज जैन
झांसी। मंगलवार को बुन्देलखण्ड क्लब, झांसी में सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दिनेश वर्मा (परिचालन) की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम श्री राजेश कुमार गुप्ता, वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में निस्तारित किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों को उचित सुझाव दिए। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) ने सेवानिवृत्त तथा कार्यरत कर्मचारियों की कार्मिक एवं भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक श्री अमृतांशु मौर्य भी उपस्थित रहे। कर्मचारी निवारण शिविर में कार्यरत कर्मचारियों के 77 प्रकरण प्राप्त हुए। सभी 77 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। इसी क्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 75 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से 71 प्रकरणों का निपटारा कर दिया गया। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगभग रू.14 लाख के पेमेन्ट किए जाने की कार्यवाही चल रही है। शेष प्रकरणों की जांच की जा रही है। जिनका निस्तारण भी शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनपीएस से ओपीएस हेतु 38 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। जिनके निस्तारण हेतु मुख्यालय से दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्त में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जी.पी. मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.