बुधवार, 23 मार्च 2022

उपचुनाव: सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान किया

उपचुनाव: सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान किया  

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने जहां यशोदा वर्मा को प्रत्याशी बनाया है। वहीं बीजेपी ने कोमल जंघेल और जेसीसीजे ने नरेंद्र सोनी को टिकट दिया है।
कांग्रेस ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए आज नामांकन रैली निकाली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस नामांकन रैली में शामिल हुए। सीएम भूपेश ने उम्मीदवार यशोदा वर्मा को मंच पर बुला कर कहा कि प्रत्याशी यशोदा वर्मा है लेकिन लड़ाई सबको लड़नी है।
उन्होंने कहा कि ये सेमीफाइनल है फाइनल विधानसभा और लोकसभा में लड़ना है। आम जनता तक योजना लेकर पंहुचना है। ऐसी कोई योजना नहीं जिसमें पैसे लूटाने की बात हो। कभी ऋण माफी 200 करोड़ से ऊपर नहीं गया, हमने 8000 करोड़ से अधिक कर्ज माफ किया। किसानों को 2500 रुपये धान का मिल रहा है। इस दौरान सीएम बघेल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।
इसके पहले सभागृह में नारेबाजी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नाराज हो गए। राजनांदगांव के फतेसिंह सभा गृह में खैरागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के नामांकन रैली के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। जिससे माईक में कांग्रेसी नेता अपनी बात रख रहे थे, लेकिन नारेजाबी के कारण किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था। पहले मुख्यमंत्री ने हाथ से इशारा कर नारेबाजी को रोकने की कोशिश की। लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने, इसके बाद सीएम ने खुद माईक थामा और कार्यकर्ताओं से नारेबाजी करने पर बाहर कर देने की बात कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए जोश चुनाव में दिखाने की बात भी कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...