गाजियाबाद की सीवर समस्या, अधिकारियों की बैठक
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जिला नगर निगम की महापौर आशा शर्मा को लंबे समय के बाद गाज़ियाबाद की जनता की याद आ ही गई। उन्होंने गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर शहर का हाल जाना। शहर में सीवर समस्या के समाधान को लेकर महापौर को स्वास्थ्य विभाग एवं जलकल विभाग के अधिकारियों के हुई बैठक में सीवर जाम की समस्या का पता चला, तो उन्होंने जिम्मेदार ठेकेदार को सख्त कार्रवाई की धमकी देने की औपचारिकता भी पूरी की।दरअसल, मेयर आशा शर्मा ने जीएम जल आनंद त्रिपाठी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथलेश, अधिशासी अभियंता जैदी, डॉ अनुज सिंह, नगर निगम के सफाई इंसपेक्टर एवं जलकल विभाग के अवर अभियंता एवं वाबाग कम्पनी के डिरेक्टर विजय, प्रोजेक्ट हेड रजनीश के साथ गुरूवार को शहर की सीवर समस्या को लेकर बैठक की।
मेयर ने सख्त निर्देश दिए कि अगर जल्द ही सीवर समस्या का समाधान नही किया गया तो कंपनी के खिलाफ ही कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि शहर में सबसे ज्यादा सीवर की समस्या है। मेयर ने शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि शहर में कूड़े की समस्या का भी निस्तारण नहीं किया जा रहा है। जबकि, महापौर आशा शर्मा को भली भांति ज्ञात है कि राजनैतिक दखलंदाजी के चलते गाज़ियाबाद में कूड़ा डालने के लिए स्थायी ठिकाना ही नहीं मिल पा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.